Theft in Poonch : आधी रात घर में घुसे चोर , 70 हजार कैश और पांच तोला सोना लेकर फ़रार !
Loot in Poonch : चोरों ने घरों को बनाया निशाना . घर से कैश और सोना किया चोरी . 70 हजार कैश और 5 तोला सोना चोरी. जांच में जुटी पुलिस.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : पुंछ के गांव गोल्ड नाबानी में चोर एक घर से कैश और सोना चोरी कर फरार हो गए. परिवार का कहना है घर से 70 हजार कैश , 5 तोला सोना और कई क़ीमती समानों की चोरी हुई है.
आपको बता दें कि शनिवार रात चोरों ने घर का ताला तोड़ा और घर में दाखिल हुए. घर का सारा सामान और तकरीबन 70 हजार रुपये कैश , 5 तोला सोना और कई सामान लेकर चोर फरार हो गए.
इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले को दर्ज कर लिया है. जिसके बाद, पुलिस इस मामले की जांच में जुटी गई है.