Taxi Union Protest : मेंढर बस अड्डे पर टैक्सी यूनियन का प्रोटेस्ट, सरकारी गाड़ियों की चेकिंग की मांग !
Poonch Traffic Department : पुंछ में टैक्सी यूनियन मेंढर का प्रोटेस्ट. ट्रैफिक डिपार्टमेंट से की मांग. सरकारी गाड़ियों की चेकिंग की मांग. 'कई गाड़ियों के पूरे नहीं है दस्तावेज़'. 'सभी सरकारी गाड़ियों की हो चेकिंग'
Latest Photos


Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर के मेंढर में टैक्सी यूनियन के सदस्यों ने मेंढर बस अड्डा में इकट्ठा होकर ट्रैफिक डिपार्टमेंट के ख़िलाफ़ प्रोटेस्ट किया.
यूनियन के सदस्यों की मांग है कि जिस तरह से उनकी गाड़ियों की चेकिंग की जाती है उसी तरह सरकारी गाड़ियों की भी चेकिंग की जाए .
उनका कहना है कि कई सरकारी गाड़ियों के दस्तावेज़ पूरे नहीं हैं .. और कई सरकारी गाड़ियों कैपेसिटी से ज़्यादा सवारियों को लाद कर चलते हैं ..