Bomb Blast in Poonch : पुंछ में गुरूद्वारे के पास धमाके से दहशत, मामले की जांच में जुटी एजेंसियां !
Blast near Gurudwara : गुरूद्वारा के पास धमाके से दहशत. धमाके से इलाक़े में मचा हड़कम्प. किसी जानी नुकसान की ख़बर नहीं. फौज ने की इलाक़े की घेराबंदी. इलाक़े में चलाई गई तलाशी मुहिम. मामले की जांच में जुटी एजेंसियां.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : गुरूवार देर रात पुंछ के ज़िला अस्पताल के पास मौजूद गुरुद्वारा के पास एक संदिग्ध बम धमाका हुआ. धमाके बाद इलाके में भगदड़ मच गई.
सूत्रों के मुताबिक, गुरूवार रात तकरीबन 11 बज कर 15 मिनट पर एक धमाका हुआ . जिसके चलते आस पास इलाक़ों में रहने वाले लोगों में हड़कम्प मच गया.
सूत्रों से मिली जानकारी मुताबिक, यह धमाका हैंड ग्रेनेड का है लेकिन अभी इस बात की तफतीश नहीं हो पाई है . हालांकि, इस बम धमाके के दौरान किसी जानी नुकसान की ख़बर नहीं है .
वहीं, धमाके की खबर मिलते ही मौके पर जम्मू कश्मीर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के अधिकारी और जवान पहुंचे . इलाक़े की घेराबंदी की गई और तलाशी अभियान चलाया गया .
बता दें कि इस मामले पर एसएसपी पुंछ युगल मन्हास का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और विस्फोटक का पता लगाया जा रहा है .