Mughal Road : हाईटेक मशीनों से हटाई जा रही है मुग़ल रोड पर जमा बर्फ, काम जारी !

Snowfall in Jammu Kashmir : जम्मू कश्मीर के मशहूर मुग़ल रोड पर बर्फ हटाने का काम जारी है. हाईटेक मशीनों से हटाई जा रही है बर्फ. भारी बर्फबारी के चलते बंद था मुग़ल रोड. पिछले 2 महीने से बंद थी मुग़ल रोड.

Mughal Road : हाईटेक मशीनों से हटाई जा रही है मुग़ल रोड पर जमा बर्फ, काम जारी !
Stop

Jammu and Kashmir : राजौरी और पुंछ ज़िले को कश्मीर घाटी के साथ जोड़ने वाली ऐतिहासिक मुग़ल रोड पर जमा बर्फ को हटाने का काम तेज़ी से चलाया जा रहा है . सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मुग़ल रोड पर जनवरी महीने में भारी बर्फबारी हुई और ऐसे में लोगों की मुश्किलें भी बढ़ती नज़र आईं . 

वहीं, अब PWD डिपार्टमेंट के मैकेनिकल विंग के ज़रिए मशीनरी के ज़रिए बर्फ को हटाया जा रहा है . अधिकारियों का कहना है लोकसभा चुनावों से पहले रोड पर जमा बर्फ को पूरी तरह से हटा लिया जाएगा. ताकि लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े . 

आपको बता दें इस साल लोकसभा चुनावों को देखते हुए, सड़कों से बर्फ हटाने का काम मार्च में ही शुरू कर दिया गया है. इससे पहले, आमतौर पर हर साल अप्रैल के महीने में इन रोड को ट्रैफिक की आमदो रफ्त के लिए खोला जाता है .

Latest news

Powered by Tomorrow.io