Shiv Sena Dogra Front : स्कूल एजुकेशन विभाग के खिलाफ शिवसेना डोगरा फ्रंट का प्रदर्शन, जाने क्या है वजह ?
School Education Department : जम्मू में शिवसेना डोगरा फ्रंट ने स्कूल एजुकेशन विभाग के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन. कहा- स्कूलों में पढ़ाई शुरू लेकिन बच्चों के पास नहीं हैं किताबें.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : जम्मू में शनिवार को शिवसेना की डोगरा फ्रंट ने स्कूल एजुकेशन विभाग और स्टेशनरी माफिया के खिलाफ प्रदर्शन किया. पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन करते हुए शिवसेना डोगरा फ्रंट के अध्यक्ष ने स्कूल एजुकेशन से शिकायत की.
दरअसव, शिवसेना डोगरा फ्रंट ने कहा कि स्कूल खुल चुके हैं लेकिन बहुत जगह बच्चों के पास किताबें नहीं है. इसके अलावा उनका आरोप है कि स्कूल मनमानी फीस वसूल रहे हैं और किताबों का बिल लोगों पर थोपा जा रहा है.
वहीं, शिवसेना डोगरा फ्रेंड के अध्यक्ष अशोक गुप्ता ने कहा कि "स्कूल जानबूझकर, बच्चों से ऐसी किताबें खरीदने को बोल रहे हैं जोकि बहुत महंगी है. या तो बाजार में उपलब्ध नहीं है. ऐसे में, स्कूल एजुकेशन विभाग हमे ये जवाब दे कि विभाग की ओर से इसपर क्या कदम उठाए जा रहे हैं ? "
इसके साथ ही, उन्होंने कहा कि अगर स्कूल एजुकेशन विभाग की ओर से इस मामले में जल्द ही कोई एक्शन नहीं लिया गया, तो आने वाले समय में हम और भी बड़ा आंदोलन करेंगे.