Vote Counting Preparation : जम्मू कश्मीर में वोटों की गिनती को लेकर सिक्योरिटी के सख़्त इंतज़ाम !
Jammu Kashmir Assembly Intakhab 2024 : जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीन चरणों में मतदान के बाद, वोट काउंटिंग के लिए इलेक्शन कमिशन तैयार है. मंगलवार को जम्मू कश्मीर के कुल 90 सीटों पर डाले गए वोटों की गिनती होगी.
Latest Photos
Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर असेंबली इलेक्शन चुनाव की वोटिंग 1 अक्टूबर को खत्म हो चुकी है. अब कल यानी 8 अक्टूबर को इलेक्शन कमिशन वोटों की गिनती कराने को तैयार है. काउंटिंग से पहले फ़ौज और पुलिस ने सिक्योरिटी के चाक-चौबंद इंतज़ाम किए हैं.
बांदीपोरा में गवर्मेंट डिग्री कॉलेज में स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं जहां मंगलवार को वोटों की गिनती होनी है. एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि काउंटिंग को लेकर ज़िले में 3 टायर सिक्योरिटी इंतज़ाम किए गए हैं.
आपको बता दें कि DSP लेवल के अधिकारियों की देखरेख में काउंटिंग होगी. वहीं, जम्मू कश्मीर ट्रैफिक पुलिस के ज़रिए काउंटिंग डे के लिए एक स्पेशल एडवाइज़री जारी की गई है. स्ट्रांग रूम के 100 मीटर के दायरे में किसी को भी बिना आई डी कार्ड के जाने की इजाज़त नहीं दी जाएगी.
DEO Reasi @vishesh_jk reviews Preparation for Vote counting along with SSP @Sikarwar_IPS,visited strong rooms &counting halls ,Discussed layout plan,security protocol,CCTV surveillance, seating arrangement
— Information & PR, Reasi (@dioreasi1) October 5, 2024
to ensure seamless &secure process@OfficeOfLGJandK @Divcomjammu @diprjk pic.twitter.com/i9Qv7jExpe