Terrorist Eliminated : अख़नूर एनकाउंटर के 72 घंटे बाद सेना को मिला हथियारों का ढेर...
Indian Army : अखनूर आतंकी हमले में शामिल दहशतगर्द बहुत खतरनाक मंसूबों के साथ वादी में दाखिल हुए थे. इसकी तस्दीक उन हथियारों और जखीरों से होती है, जो इनके पास से मिले. आर्मी ने 72 घंटे तक ऑपरेशन के बाद दहशतगर्दों को मौत के घाट उतारा.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर में दहशतगर्दी के खिलाफ सेक्योरिटी दस्तों को बड़ी कामयाबी मिली है. दरअसल अखनूर सेक्टर में हुई मुठभेड़ में मारे गए दहशतगर्दों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं.
बता दें कि दहशतगर्द बहुत खतरनाक मंसूबों के साथ वादी में दाखिल हुए थे. इसकी तस्दीक उन हथियारों और जखीरों से होती है, जो इनके पास से मिले. आर्मी ने 72 घंटे तक ऑपरेशन के बाद दहशतगर्दों को मौत के घाट उतारा.
मारे गए दहशतगर्द अखनूर सेक्टर के पास गांव के जंगली इलाके में छिपे थे. जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में सेक्योरिटी दस्तों ने 3 दहशतगर्दों को मौत के घाट उतार दिया. आर्मी के जवानों ने मंगलवार को दो और बुध को एक दहशतगर्द को मार गिराया है. सेक्योरिटी दस्तों ने खौर के जोगवान गांव में अस्सन मंदिर के पास छिपे दहशतगर्दों को मार कर हमलों का बदला लिया...