Infiltration Foiled : सांबा में LoC पर घुसपैठ कर रहा पाकिस्तानी ढेर...
Terrorist Encounter : बीते मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात बॉर्डर पर मुश्तबह नक्लो हरकत देखी गई. वार्निंग के बावजूद एक शख्स आईबी क्रास करने की कोशिश कर रहा था. जिसके बाद, मौके पर मुस्तैद जवानों ने घुसपैठिये को मार गिराया.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : सांबा में इटरनेशनल बॉर्डर पर BSF ने घुसपैठ की कोशिश का नाकाम करते हुए ख्वास पोस्ट पर एक संदिग्ध को मार गिराया.
सूत्रों के मुताबिक, बीते मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात बॉर्डर पर मुश्तबह नक्लो हरकत देखी गई. वार्निंग के बावजूद एक शख्स आईबी क्रास करने की कोशिश कर रहा था. जिसके बाद, मौके पर मुस्तैद जवानों ने घुसपैठिये को मार गिराया.
ऑपरेशन के बाद, शख्स की लाश भी बरामद कर ली गई. आईजी बीएसएफ और स्थानीय पुलिस ने इसकी तस्तीक कर दी है. ताहम इस बात की जानकारी नहीं दी गई कि उसके पास से क्या बरामद हुआ.