Baisakhi Mela : सांबा के प्राचीन मंदिर में बैसाखी मेले की तैयारी पूरी !
Samba Vijaupur Mandir Mela : विजयपुर स्थित प्राचीन मंदिर में कल से होगी बैसाखी मेले की शुरूआत. मेले को लेकर तैयारियां मुकम्मल. बैसाखी के मौक़े पर लगेगा मेला. बड़ी तादाद में लोगों के आने की उम्मीद.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : सांबा के विजयपुर स्थित प्राचीन मंदिर में हर साल लगने वाले बैसाखी मेले को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है . मंदिर के महंत राम चरण दास ने इस बात की जानकारी दी .
राम चरण दास ने बताया कि बीते 200 साल से नमंद्र हरी मंदिर में मेला लगता रहा है. उन्होंने कहा इस साल भी बैसाखी का मेला शनिवार को आयोजित होगा. मेली को लेकर तैयारी पूरी है .
इसके अलवा, महंत राम चरण दास ने सांबा के लोगों से अपील की है कि ज़्यादा से ज़्यादा लोग मंदिर में आएं. मेले की शोभा बढ़ाएं. इस मौक़े पर महंत चरण दास ने प्रशासन से भी मांग की है की मेले में फायर ब्रिगेड तैनात की जाए ताकि लोगों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े ..