Liquor Seized in Samba : लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से पहले सांबा पुलिस ने पकड़ी 8998 शराब की बोतलें....
J&K Police : लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण से ठीक एक दिन पहले पकड़ी गई लगभग 2277 लीटर शराब को चुनावी गाइड्लाइन्ज़ का उल्लंघन माना जा रहा है.
Latest Photos
Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सांबा में शराब की एक बड़ी खेप बरामद की है. दरअसल, सांबा के SSP विनय कुमार के मार्गदर्शन में गुरुवार को सांबा पुलिस ने अलग-अलग ब्रांड की शराब बरामद की है.
गौरतलब है कि विजयपुर पुलिस थाने के इंस्पेक्टर जहीर मुश्ताक के नेतृत्व में, आज पुलिस की एक टीम ने रहया मोड़ पर एक स्पेशल नाका लगाया. ऐसे में, वाहनों की चेकिंग के दौरान जम्मू की ओर से आ रहे एक टाटा-207 को जांच के लिए रोका गया.
पुलिस बल ने वाहन की चेकिंग के दौरान, शराब के 253 कार्टन बॉक्स पकड़े. जिनमें विभिन्न ब्रांडों की तकरीबन 8998 शराब की बोतलें मौजूद थी. आपको बात दें कि लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण से ठीक एक दिन पहले पकड़ी गई लगभग 2277 लीटर शराब को चुनावी गाइड्लाइन्ज़ का उल्लंघन माना जा रहा है.
इसके अलावा, पुलिस ने मौके से दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान कुलदीप राज पुत्र गिरधारी लाल निवासी चन्नी विजय त्रिकुटा नगर जिला जम्मू और चमन लाल पुत्र गेन चंद निवासी गुज्जरो नगरोटा तहसील मजालता जिला उधमपुर के रूप में हुई है.
वहीं, दोनों आरोपियों के खिलाफ, विजयपुर पुलिस स्टेशन में 48 (ए) एक्साइज एक्ट के तहत FIR दर्ज कर ली गई है. साथ ही पुलिस ने इस मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है.