J&K BJP : जम्मू कश्मीर में बढ़ रहीं बीजेपी की मुश्किलें, टिकट बंटवारे को लेकर मची हलचल !

Assembly Elections : कश्मीरा सिंह सुरजीत सिंह स्लैथिया को टिकट दिए जाने से नाराज थे. सुरजीत सिंह स्लैथिया NC पार्टी से आए थे और कश्मीरा का इल्ज़ाम है की पार्टी ने पैराशूट कैंडिडेट को क्यों टिकट दिया...

J&K BJP : जम्मू कश्मीर में बढ़ रहीं बीजेपी की मुश्किलें, टिकट बंटवारे को लेकर मची हलचल !
Stop

Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर में बीजेपी को लगातार झटके लग रहे हैं. कभी टिकट बंटवारे को लेकर पार्टी में बगावत हो रही है तो कभी महिलाओं को टिकट कम मिलने पर विरोध हो रहा है. ऐसे में, अब सांबा जिले में जिलाध्यक्ष कश्मीरा सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दिया है. 

दरअसल, कश्मीरा सिंह सुरजीत सिंह स्लैथिया को टिकट दिए जाने से नाराज थे. सुरजीत सिंह स्लैथिया NC पार्टी से आए थे और कश्मीरा का इल्ज़ाम है की पार्टी ने पैराशूट कैंडिडेट को क्यों टिकट दिया...

वहीं, टिकट ना मिलने से नाराज़ बीजेपी लीडर एडवोकेट चंद्रमोहन शर्मा ने भी बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है. इस बारे में जम्मू में मीडिया से बात करते हुए चंद्रमोहन शर्मा ने कहा कि वो लंबे वक़्त से बीजेपी से जुड़े हुए हैं और जनसंघ में भी रहे हैं और जेल भी गए. लेकिन बीजेपी ने मुझे नज़र अंदाज़ किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जिन लोगों को टिकट दी है सोच समझ कर नहीं दिया है. उन्होंने कहा कि मैं बतौर आज़ाद उम्मीदवार इलेक्शन लड़ूंगा...
 

Latest news

Powered by Tomorrow.io