Election Preparations : चुनावी तैयारियों का जाएजा लेने सांबा पहुंची अधिकारियों की टीम !
Lok Sabha Election 2024 : जर्नल ऑब्जर्वर राहुल रंजन महिवाल और पुलिस गजराव भूपाल ने चुनावी तैयारियों को देखने के लिए पोलिंग बूथ का दौरा किया.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर के सांबा जिला के रामगढ़ में प्रदेश के पांच Parliamentary area के जर्नल ऑब्जर्वर राहुल रंजन महिवाल और पुलिस गजराव भूपाल ने चुनावी तैयारियों को देखने के लिए पोलिंग बूथ का दौरा किया.
अपने इस दौरे के दौरान उन्होंने सभी सुविधाओं और इंतेजाम के बारे में जाना . वहीं, इस दौरान उन्होंने सांबा के कॉन्फ्रेंस हॉल में सहायक रिटर्निंग अफसरान और नोडल अफसरान के साथ मीटिंग की. मीटिंग के बाद चुनाव तैयारियों की सराहना की गई.
वहीं इसी दौरान , ADDC, जीएम डीआईसी गुरप्रीत सिंह,DIO आशिक रफीक मलिक सहित अन्य सीनियर अफसरान भी मौजूद रहे..