Lok Sabha Elections : शोपियां की जनता की समस्याएं जानने पहुंचे BJP नेता, किया पब्लिक आउटरीच प्रोग्राम का आयोजन !

Public Outreach Program : बीजेपी का पब्लिक आउटरीच प्रोग्राम. ज़मीनी स्तर पर पार्टी मज़बूत करना मक़सद. नेताओं ने सुनी लोगों की परेशानियां.

Lok Sabha Elections : शोपियां की जनता की समस्याएं जानने पहुंचे BJP नेता, किया पब्लिक आउटरीच प्रोग्राम का आयोजन !
Stop

Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर के सोपियां में पब्लिक आउटरीच प्रोग्राम के तहत BJP ने कानिहामा, रेशीपोरा गांव में एक प्रोग्राम का आयोजन किया . जिसमें पार्टी कार्यकर्ताओं के अलावा बड़ी तादाद में स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया. 

गौरतलब है कि बीजेपी ज़िला अध्यक्ष मोहम्मद यूसुफ ने इस प्रोग्राम की अध्यक्षता की. इस मौक़े पर, यूथ प्रेसिडेंट ज़ुबैर ग़नी, वाइस प्रेसिडेंट आमिर इक़बाल और अन्य सीनियर लीडरान भी मौजूद रहे. 

आपको बता दें कि पब्लिक आउटरीच प्रोग्राम का मकसद, जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूत करना है . इसके तहत पार्टी के सीनियर लीडरान जनता के बीच जाकर, उनके मुद्दों पर बात कर रहे हैं. साथ ही उनकी शिकायतों को संबंधित विभाग तक पहुंचा कर, उसे हल कराने की कोशिश करते हैं . 

वहीं, सोमवार को आयोजित इस प्रोग्राम के दौरान, इलाके के लोगों ने कई मुद्दे उठाए. जिन्हे BJP लीडरान ने जल्द से जल्द हल कराने का यकीन दिलाया. इस दौरान, ज़िला अध्यक्ष यूसुफ भट ने दूसरी पार्टियों पर निशाना साधा और कहा कि सभी ने जम्मू कश्मीर की जनता को धोखा दिया है ...

Latest news

Powered by Tomorrow.io