Pulwama Terror Attack: शहीदों का बलिदान हमेशा याद रखा जाएगा, युवा समिति ने शहीद जवानों को दी श्रद्धंजलि
Pulwama Terror Attack: विजयपुर युवा समिति द्वारा पुलवामा हमले में शहीद जवानों को श्रद्धंजलि दी गई .
Latest Photos


Pulwama Terror Attack: जम्मू के सांबा जिला के विजयपुर में युवा समिति द्वारा 14 फरवरी 2019 पुलवामा अंतकी हमले में शहीद हुए 40 जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया गया. इस श्रद्धंजली समारोह में 'पुलवामा शहीद जवान अमर रहे' के नारे गूंजते रहे. इस दौरान धीरज शर्मा द्वारा पुलवामा शहीदों को श्रद्धंजलि देते हुए कहा हम इस घटना को कभी भी नहीं भूल सकते हैं. उन्होंने युवा पीढ़ी को शहीदों के मार्ग पर चलने और श्रद्धांजलि कार्यक्रम करने का आह्वान किया. धीरज शर्मा ने आगे कहा हमने अपने शहीद जवानों को कभी नहीं भूलना चाहिए आज के दिन सिर्फ शहीदों के नाम पर मनाया जाना चाहिए. बता दें, इस दौरान परवीन शर्मा, पप्पू राम, लब्बा सिंह और राजीव कुमार जैस अन्य लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे. शहीद जवान को याद किया.