Amir Hussain Lone : दिव्यांग क्रिकेटर आमिर हुसैन से मिले सचिन तेंदुलकर, दिया बेशकीमती तोहफा

Amir Hussain Lone : सचिन तेंदुलकर ने आमिर हुसैन से मिलकर उनकी दिली तमन्ना पूरी कर दी है. दरअसल जिस वक्त आमिर का वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियों में आया तो उस दौरान, आमिर ने अपने कई इंटरव्यूज़ में सचिन तेंदुलकर से मिलने की इच्छा जाहिर की थी. वहीं, सचिन ने भी आमिर से मिलने का वादा किया था.

Amir Hussain Lone : दिव्यांग क्रिकेटर आमिर हुसैन से मिले सचिन तेंदुलकर, दिया बेशकीमती तोहफा
Stop

जम्मू-कश्मीर : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के रहने वाले दिव्यांग क्रिकेटर आमिर हुसैन लोन (Cricketer Amir Hussain Lone) की प्रतिभा से देश और दुनिया के कई दिग्गज काफी प्रभावित हुए हैं. उन्हीं में से एक हैं क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर. सोशल मीडिया पर जब आमिर का वीडियो वायरल हुआ था तो उस वक्त सचिन तेंदुलकर ने आमिर के हौंसले को सलाम किया. 

और अब इस बीच सचिन तेंदुलकर ने आमिर हुसैन से मिलकर उनकी दिली तमन्ना पूरी कर दी है. दरअसल जिस वक्त आमिर का वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियों में आया तो उस दौरान, आमिर ने अपने कई इंटरव्यूज़ में सचिन तेंदुलकर से मिलने की इच्छा जाहिर की थी. वहीं, सचिन ने भी आमिर से मिलने का वादा किया था. 

और अब अपने कश्मीर टूर के दौरान सचिन से आखिरकार आमिर से मुलाकात कर ही ली और साथ ही, उन्हें अपना ओटोग्राफ किया हुआ बैट तोहफे में दिया. 

आमिर से मुलाकात का वीडियो सचिन तेंदुलकर ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. और कैप्शन में उन्होंने लिखा है, ' आमिर, द रियल हीरो!!! प्रेरणा देते रहें... आपसे मिलकर खुशी हुई...'  

वीडियो में देखा जा सकता है कि सचिन से मिलने आमिर उनके पास पहुंचे हैं. सबसे पहले आमिर ने सचिन के पैर छुए. और सचिन ने भी आमिर को गले लगाया. वीडियो में सचिन आमिर को क्रिकेट के गुर सिखाते भी नजर आ रहें हैं. और वहीं, सचिन को अपने सामने देखकर आमिर की खुशी भी छिपाए नही छुप रही. वीडियो में साफ पता चल रहा है कि सचिन और आमिर दोनों को एक दूसरे मिलकर काफी अच्छा लगा.

बता दें कि आमिर जम्मू कश्मीर के बिजबेहरा स्थिति वाघामा गांव के रहने वाले हैं. वो जब महज़ 8 साल के थे तब एक हादसे में उन्होंने अपने दोनों हाथ गवां दिए. लेकिन अपनी हिम्मत और हौसले के दम पर आज आमिर जेके पैरा क्रिकेट टीम के कप्तान बन गए हैं. आमिर अपने पैरों की मदद से गेंदबाजी भी करते हैं और बल्ले को अपने कंधे और गर्दन से संतुलन बनाकर गजब की बैटिंग भी करते हैं. 

और अब सचिन तेंदुलकर से मिलकर उनका ख्वाब पूरा हो गया है. 

Latest news

Powered by Tomorrow.io