Reasi Bus Accident Update : रियासी में आतंकी हमले वाली जगह पहुंची NIA की टीम !

Terrorist Attack on Bus : रियासी हमले को लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आज कार्रवाई शुरू कर दी है. बता दें कि NIA की एक टीम सोमवार सुबह रियासी पहुंची. जांच एजेंसी के अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.

Reasi Bus Accident Update : रियासी में आतंकी हमले वाली जगह पहुंची NIA की टीम !
Stop

J&K Bus Accident LIVE Update : जम्मू-कश्मीर के रियासी में तीर्थयात्रियों से भरी बस पर हमले के बाद, जिले में सुरक्षा सख्त कर दी गई है. पुलिस और जांच एजेंसियां अलर्ट पर हैं. 

इस हमले में शामिल आतकियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए, सुरक्षाबलों ने सोमवार को बड़े पैमाने पर घेराबंदी की. इसके साथ ही इलाके में सर्च ऑपरेशन भी शुरू कर दिया है.  

वहीं, हमले को लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आज कार्रवाई शुरू कर दी है. बता दें कि NIA की एक टीम सोमवार सुबह रियासी पहुंची. जांच एजेंसी के अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. 

आपको बता दें कि रविवार शाम शिवखोड़ी मंदिर के दर्शन करने जा रहे तीर्थयात्रियों पर, आतंकियों ने पोनी इलाके के तेरयाथ गांव के पास हमला किया. जिसकी खबर मिलते ही, स्थानीय पुलिस, अर्धसैनिक बल और सेने के जवान समेत जिले के कई सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंचे. 

गौरतलब है कि शिव खोड़ी मंदिर के दर्शन के बाद, माता वैष्णों देवी के दर्शन के लिए जा रही 53 सीटर (seater) बस पर आतंकियों ने हमला किया. हमले के चलते बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. हादसे में 9 से 10 लोगों की मौत की खबर है. 
 

Latest news

Powered by Tomorrow.io