Rajouri Shoot out : राजौरी हमले में लश्कर के आंतकी का नाम, पुलिस ने UAPA के तहत किया मामला दर्ज, रखा 10 लाख का ईनाम...
Terrorist Attack : सुरक्षाबलों द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी 'अबु हमजा' का नाम सामने आया है. साथ ही, पुलिस ने हमलावरों में 'Abu Hamza'के कोड नेम (code name) वाले इस विदेशी आंतकी की तस्वीर शेयर की है. गौरतलब है कि पुलिस ने 'अबु हमजा' की पहचान बताते हुए उसपर 10 लाख रुपये का ईनाम भी घोषित किया है.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : बीती रात राजौरी में हुए आतंकी हमले पर कार्रवाई शुरू हो गई है. गौरतलब है कि, मंगलवार रात, आतंकियों ने प्रादेशिक सेना (TA) के अधिकारी के भाई मोहम्मद रज्जाक की हत्या की थी. समाज कल्याण विभाग में जूनियर असिस्टेंट के पद पर कार्यरत मोहम्मद रज्जाक की हत्या पर थानामंडी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर, कार्रवाई शुरू की है.
सुरक्षाबलों द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी 'अबु हमजा' का नाम सामने आया है. साथ ही, पुलिस ने हमलावरों में 'Abu Hamza'के कोड नेम (code name) वाले इस विदेशी आंतकी की तस्वीर शेयर की है. गौरतलब है कि पुलिस ने 'अबु हमजा' की पहचान बताते हुए उसपर 10 लाख रुपये का ईनाम भी घोषित किया है.
आपको बता दें कि मोहम्मद रज्जाक की हत्या के बाद, पुलिस ने अब तक 67 संदिग्धों को हिरासत में लिया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है.
वहीं, आज सुबह, मोहम्मद रज्जाक के अंतिम संस्कार को लेकर, कुंडा टॉप में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग इकट्ठा हुए.