Reasi Bus Attack : आतंकी हमले के बाद तीर्थयात्रियों से भरी बस खाई में जा गिरी, 10 की मौत !

Reasi Terrorist Attack: जम्मू के रियासी जिले में रविवार शाम आतंकियों ने तीर्थयात्रियों से भरी एक बस पर हमला किया. हमले के कारण, बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. इस हादसे में 33 लोग घायल हैं और 9 से 10 तीर्थयात्रियों की मौत की खबर है.

Reasi Bus Attack : आतंकी हमले के बाद तीर्थयात्रियों से भरी बस खाई में जा गिरी, 10 की मौत !
Stop

Jammu & Kashmir: जम्मू के रियासी जिले में रविवार शाम आतंकियों ने तीर्थयात्रियों से भरी एक बस पर हमला किया. हमले के कारण, बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. इस हादसे में 33 लोग घायल हैं और 9-10 तीर्थयात्रियों की मौत की खबर है. बता दें कि शिवखोड़ी मंदिर के दर्शन करने जा रहे तीर्थयात्रियों पर, आतंकियों ने पोनी इलाके के तेरयाथ गांव के पास हमला किया. जिसकी खबर मिलते ही, स्थानीय पुलिस, अर्धसैनिक बल और सेने के जवान समेत जिले के कई सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंचे. 

घटना को लेकर रियासी जिले के SSP मोहिता शर्मा बताते हैं कि "शुरुआती रिपोर्ट से पता चला है कि शिवखोड़ी से कटरा जा रही मुसाफिरों से भरी बस पर आतंकियों ने फायरिंग की. फायरिंग की वजह से बस चालक का संतुलन बिगड़ गया और बस खाई में गिर गई. इस घटना में 33 लोग घायल हुए हैं और 9 - 10 लोगों की मौत हो गई है."

हमले के बाद फारूक अब्दुल्ला ने ये कहा...

नेशनल कॉन्फ्रेंस के मुखिया डॉ. फारूक अब्दुल्ला और उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने रियासी में हुए आतंकी हमले पर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि इस तरह की हिंसक घटनाओं से घाटी में अमन और शांति में सबसे बड़ी बाधा हैं.

इसके अलावा, उन्होंने घाटी की जनता से एकजुट होने और एक दूसरे के प्रति सद्भाव बनाए रखने की अपील की. साथ ही, मृतकों के परिवार के प्रति खेद प्रकट किया है.

उमर अब्दुल्ला ने जताया खेद

आपको बता दें, हमले के बाद इस पूरे इलाके में सुरक्षा टाइट कर दी गई है. रास्ते गुजरने वाले हर एक वाहन की जांच की जा रही है. वहीं, इस हमले को लेकर उमर अब्दुल्ला ने ट्विटर यानि 'X' पर एक पोस्ट लिखकर कहा कि "जम्मू-कश्मीर के रियासी से डराने वाली खबर है, जहां तिर्थयात्रियों से भरी एक बस पर हुए आतंकी हमले में 9 - 10 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग जख्मी हो गए हैं. मैं इस हमले की कड़ी निंदा करता हूं." 

उमर अब्दुल्ला कहते हैं कि "यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिन इलाकों से आतंकवादियों को पूरी तरह से हटा दिया गया था, वहां फिर से आतंकवाद की वापसी हो गई है. मृतकों की आत्मा को शांति मिले और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं."

Latest news

Powered by Tomorrow.io