Voter From Home : बुजुर्गों और दिव्यांग वोटर्स के घर पहुंचकर वोट लेगा इलेक्शन कमिशन !

JK Assembly Election : जम्मू कश्मीर असेंबली इलेक्शन 2024 में होम वोटिंग का प्रोसेस आज से शुरू. पोलिंग स्टाफ घर जाकर लेंगे बुज़ुर्ग और PWD वोटर्स का वोट...

Voter From Home : बुजुर्गों और दिव्यांग वोटर्स के घर पहुंचकर वोट लेगा इलेक्शन कमिशन !
Stop

Jammu and Kashmir : लोकसभा इलेक्शन की तरह जम्मू कश्मीर असेंबली इलेक्शन 2024 के लिए में भी इलेक्शन कमिशन के ज़रिए बुजुर्गों और जिस्मानी तौर पर माज़ूर लोगों के लिए घर पर वोटिंग की सुविधा मुहैया की जा रही है.

बता दें कि 85 साल से ज़्यादा की उम्र के वोटर्स और PWD घर से वोटिंग करने की सुविधा का फायदा उठा सकते हैं. जम्मू कश्मीर असेंबली इलेक्शन 2024 के लिए होम वोटिंग का प्रोसेस सोमवार से शुरू हो गया है.

इसी कड़ी में आज रामबन में डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिसर बसीर-उल-हक चौधरी ने सख़्त सिक्योरिटी के साथ पोलिंग स्टाफ की गाड़ी को रवाना किया. जो AC-55 बनिहाल और AC-54 रामबन में बुजुर्गों और पीडब्ल्यूडी के घर जाकर पोस्टल बैलट से उनका वोट लेंगे. वहीं, इस मौक़े पर असिसटेंट रिटर्निंग ऑफिसर (ARO), डिप्टी डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन और नोडल ऑफिसर भी मौजूद रहे.

Latest news

Powered by Tomorrow.io