NC-Congress Alliance : मोहम्मद इलियास बनिहाली के विवादित बयान से एनसी - कांग्रेस गठबंधन की मुश्किलें बढ़ी !
Md. Ilyas Banihali : कांग्रेस उम्मीदवार विकार रसूल वानी के 2012 में मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट की खिलाफवर्जी मामले में कसूरवार पाए जाने के बाद मोहम्मद इलियास बनिहाली के एक मुतनाजा बयान से नेशनल कॉन्फ्रेंस भी बैकफुट पर आ गई है.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : बनिहाल में एनसी - कांग्रेस गठबंधन की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. कांग्रेस उम्मीदवार विकार रसूल वानी के 2012 में मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट की खिलाफवर्जी मामले में कसूरवार पाए जाने के बाद मोहम्मद इलियास बनिहाली के एक मुतनाजा बयान से नेशनल कॉन्फ्रेंस भी बैकफुट पर आ गई है.
बता दें कि बनिहाल में एक चुनावी रैली के दौरान, एनसी लीडर के गुज्जर, पहाड़ी और खाह समाज को लेकर दिए बयान के बाद समाज के लोग खासे नाराज हैं.
वहीं, इलियास बनिहाली ने दो रोज पहले ही DPAP को खैरबाद कह कर नेशनल कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए थे. गौरतलब है कि DPAP में वे चेनाब खित्ते के यूथ विंग के सद्र हुआ करते थे. गुज्जर और पहाड़ी समाज के लोगों ने इसे लेकर एहतिजाज कर रहे हैं और बिला शर्त इलियास बनिहाली से माफी मांगने का मुतालबा किया...