Ramban Land Collapse : रामबन में धंसी ज़मीन, आपदा की चपेट में 50 घर !
Ramban Landslide : रामबन में ज़मीन धंसने से परनोत गांव के तकरीबन 50 घर प्रभावित हुए हैं. पूरा इलाका अभी भी धंसा हुआ. 24 घंटे मदद के लिए तैयार प्रशासन. डीसी ने लिया हालात का जायज़ा.
Latest Photos
Jammu and Kashmir : रामबन जिले के परनोत में जमीन धंसना एक कुदरती आफत है. लेकिन इस आपदा की जद में वहां के 50 घर भी आ गए हैं.
बता दें कि इस हादसे में 30 घरों को बुरी तरह नुकसान पहुंचा है. जबकि 20 मकानों में हल्की दरारें आई हैं. जिसके चलते इन घरों में भी खतरा बना हुआ है.
प्रशासन का कहना है कि जमीन धंसने की वजह का पता लगाने के लिए जियोलाजिकल स्पेशलिस्ट को बुलाया जाएगा. ज़िला इन्तेज़ामिया के मुताबिक 50 परिवार के 350 लोग इस आपदा से प्रभावित हुए हैं.
वहीं, डीसी ने परनोत गांव का दौरा कर, इलाके में हालात का जायजा लिया. साथ ही, उन्होंने आपदा प्रभावितों के साथ मुलाकात कर उनसे बातचीत की. डिप्टी कमिश्नर ने प्रभावित लोगों को हर मुमकिन मदद और कानून के मुताबिक मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया है.