Eid-ul-Adha : ईद उल अज़हा से पहले रामबन पुलिस ने की मार्केट चेकिंग!
Special Checking Drive : जम्मू कश्मीर में ईद उल अज़हा की तैयारियां ज़ोरों शोरों से जारी हैं. इसको लेकर, रविवार को रामबन के डिप्टी कमिश्नर बसीर उल हक़ चौधरी की क़यादत में मुख़्तलिफ़ महकमों के अफ़सरान की एक टीम ने बनिहाल स्थित मार्केट का दौरा किया और यहां दुकानों में चेकिंग मुहिम चलाई.
Latest Photos
Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर में ईद उल अज़हा की तैयारियां ज़ोरों शोरों से जारी हैं. इसको लेकर, रविवार को रामबन के डिप्टी कमिश्नर बसीर उल हक़ चौधरी की क़यादत में मुख़्तलिफ़ महकमों के अफ़सरान की एक टीम ने बनिहाल स्थित मार्केट का दौरा किया और यहां दुकानों में चेकिंग मुहिम चलाई.
बता दें कि अफ़सरान ने दुकानदारों को एक्सपायर्ड सामान बेचने से बचने की हिदायत दी. साथ ही सामान की कीमतों में इज़ाफ़ा न करने की भी हिदायत दी.
गौरतलब है कि पुलिस अफ़सरान ने दुकानदारों को वॉर्निंग देते हुए कहा कि ख़िलाफ़वर्ज़ी करने पर सख़्त कार्रवाई की जाएगी...