New Tourist Camp : अमरनाथ यात्रियों के लिए बनिहाल के लंबर ग्राउंड में बनेगा नया यात्री निवास...
New Yatri Niwas in Banihal : बीते कुछ सालो में, अमरनाथ गुफा की यात्रा करने वाले यात्रियों की तादाद में लगातार बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है. ऐसे में, यात्रियों बढ़ती संख्या को देखते हुए, सरकार इनकी सहूलत के लिए बुनियादी ढ़ांचा मजबूत करने में लगी हुई है. इस हवाले से यात्रा रूट पर नए यात्री निवास बनाए जा रहे हैं.
Latest Photos
Jammu and Kashmir : बीते कुछ सालो में, अमरनाथ गुफा की यात्रा करने वाले यात्रियों की तादाद में लगातार बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है. ऐसे में, यात्रियों बढ़ती संख्या को देखते हुए, सरकार इनकी सहूलत के लिए बुनियादी ढ़ांचा मजबूत करने में लगी हुई है. इस हवाले से यात्रा रूट पर नए यात्री निवास बनाए जा रहे हैं.
ऐसा ही एक यात्री निवास बनिहाल में बनाया जाएगा. जहां एक वक्त में 1500 यात्रियों के ठहरने का इंतेजाम होगा. इसमें सौ के करीब टॉयलट भी बनाए जाएंगे. ये यात्री निवास लंबर ग्राउंड के करीब बनाया जाएगा.
बता दें कि यात्री निवास बनाने के लिए जमीन की शिनाख्त कर ली गई है और इसकी पैमाइश का काम चल रहा है. PWD और RDD डिपार्टमेंट के सीनियर अफसरान ने साइट्स का दौरा कर बताया कि यात्री निवास बनने से अमरनाथ यात्रियों को काफी आसानी होगी.
गौरतलब है कि बीते साल पांच लाख से ज्यादा यात्रियों ने पवित्र गुफा का दर्शन किया था. बात दें कि जम्मू, लखनपुर और उधमपुर से सड़क के रास्ते आने वाले यात्री, रामबन बनिहाल होकर ही कश्मीर में दाखिल होते हैं. ऐसे में, बनिहाल में बनने वाला ये यात्री निवास, अमरनाथ यात्रा में काफी अहम साबित होगा.