Public Darbar : रामबन के गंधारी ब्लॉक में डिप्टी कमिश्नर ने सुनी लोगों की समस्याएं...
DC Holds Public Darbar : डिप्टी कमिश्नर बसीर उल हक चौधरी रामबन और गंधारी ब्लॉक की अलग-अलग पंचायतों में पहुंचे और पब्लिक दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी और पंचायत में बुनियादी सुविधाओं की मौजूदा स्थिति की जानकारी ली.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : रामबन के डिप्टी कमिश्नर बसीर उल हक चौधरी ने आज अलग-अलग पंचायत को दौरा कर आम लोगों से मुलाकात की और उनकी शिकायतें सुनीं.
डिप्टी कमिश्नर इस दौरान अपने अमले के साथ तकरीबन बीस किलोमीटर का सफर पैदल तय किया. इस दौरान वो रामबन और गंधारी ब्लॉक की अलग-अलग पंचायतों में पहुंचे और पब्लिक दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी और पंचायत में बुनियादी सुविधाओं की मौजूदा स्थिति की जानकारी ली.
इस मौके पर रास्ते में पड़ने वाले कई गांव के लोग और नुमाइंदों ने भी डिप्टी कमिश्नर से मुलाकात की और अपने मुतालबात उनके सामने रखा. ज्यादातर लोगों ने इलाके में तालीम, सड़क, पानी - बिजली सप्लाई और खेल मैदान न होने की शिकायत की.
वहीं, डिप्टी कमिश्नर ने लोगों को इन शिकायतों को जल्द दूर करने का यकीन दिलाते हुए कहा कि बॉर्डर इलाकों की तरक्की के लिए चल रहे काम की जिला इंतेजामिया लगातार निगरानी कर रहा है.