Bus Break Fail : अमरनाथ यात्रियों से भरी बस के हुए ब्रेक फेल, बस को रोकने के लिए सुरक्षाबलों ने लगा दी जान !
Amarnath Pilgrims Bus Break Fail : पंजाब के होशियारपुर आयी ये बस एक लंगर वाहन के तौर पर जत्थे में शामिल थी. बस के ब्रेक फेल हो जाने पर तकरीबन 10 लोग बस से कूद गए थे.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में सुरक्षाबलों ने नेशनल हाईवे- 44 पर एक बड़ी दुर्घटना को रोक दिया. दरअसल, मंगलवार को अमरनाथ यात्रा से लौट रही एक बस का ब्रेक फेल हो गया. बस में मौजूद लोगों ने डरकर एक के बाद एक, बस से कूदना शुरू कर दिया. ऐसे में, तीर्थयात्रियों के जत्थे के साथ मौजूद सुरक्षाबलों ने फौरन कार्रवाई की.
बता दें कि बगैर ब्रेक के दौड़ती बस के साथ कोई अनहोनी होती, उससे पहले भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों ने गाड़ी के नीचे पत्थरों को डालना शुरू किया. साथ ही, कुछ जवानों ने बस को अपने हाथों से रोका. आखिर में वे बस को रोकने में कामयाब हुए.
सूत्रों के मुताबिक, पंजाब के होशियारपुर आयी ये बस एक लंगर वाहन के तौर पर जत्थे में शामिल थी. बस के ब्रेक फेल हो जाने पर तकरीबन 10 लोग बस से कूद गए थे.