Rajouri Encounter : नौशेरा में घुसपैठ कर रहे दो आतंकी ढेर, AK-47 और गोला-बारूद बरामद !
Nowshera Terrorist Encounter : रविवार देर रात LoC बॉर्डर पर गश्त कर रहे सुरक्षाबलों ने सीमापार हलचल होते देखी. जिसके बाद, सेना के जवान मौके पर पहुंचे और आंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में बीते रविवार कुछ आतंकियों ने लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पर घुसपैठ करने की कोशिश की. रात के अंधेरे में घुसपैठ कर रहे आतंकियों को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया. सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के पास से AK-47 और पिस्टल जैसी घातक हथियार बरामद किए हैं.
सूत्रों के मुताबिक, रविवार देर रात LoC बॉर्डर पर गश्त कर रहे सुरक्षाबलों ने सीमापार हलचल होते देखी. जिसके बाद, सेना के जवान मौके पर पहुंचे और आंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई. नौशेरा सेक्टर में हुए इस एनकाउंटर में दो आतंकी मारे गए.
फिलहाल, सुरक्षाबलों द्वारा पूरे इलाके की तलाशी की जा रही है. तलाशी के दौरान, आतंकियों के पास से एक पिस्टल और दो AK-47 राइफल्स मिले हैं. साथ ही, भारी मात्रा में गोला-बारूद भी बरामद किया गया है.
सर्च ऑपरेशन जारी है...