Thanamandi Assembly : थन्नामंडी रिज़र्व सीट में क्या है मकामी लोगों के मसायल ?
Jammu Kashmir Assembly Intakhab 2024 : थन्नामंडी असेंबली सीट पर पहली बार इलेक्शन कराए जा रहे हैं. कांग्रेस-एनसी में गठबंधन के बाद ये सीट कांग्रेस के खाते में आ गई है. इस सीट के लिए कांग्रेस ने शब्बीर अहमद खान को मैदान में उतारा है तो बीजेपी की ओर से मोहम्मद इकबाल खान को टिकट दिया गया है.
Latest Photos
Jammu and Kashmir : राजौरी जिले में आने वाली थन्नामंडी सीट साल 2022 में डीलिमिटेशन कमिशन की सिफारिश के बाद वजूद में आई. थन्नामंडी सीट ST के लिए रिजर्व रखी गई है. थन्नामंडी सीट के तहत थन्नामंडी, डरहल और मन्जाकोटे तहसील के अलावा राजौरी तहसील का कुछ हिस्सा, सोहना और फतेहपुर के कुछ इलाक़ों को लिया गया है.
थन्नामंडी असेंबली सीट पर पहली बार इलेक्शन कराए जा रहे हैं. कांग्रेस-एनसी में गठबंधन के बाद ये सीट कांग्रेस के खाते में आ गई है. इस सीट के लिए कांग्रेस ने शब्बीर अहमद खान को मैदान में उतारा है तो बीजेपी की ओर से मोहम्मद इकबाल खान को टिकट दिया गया है.
इस सीट पर कांग्रेस - बीजेपी में कड़ा मुक़ाबला देखने को मिलेगा. केसर टीवी की टीम ने इस असेंबली हल्के का दौरा कर ये जानने की कोशिश की कि लोकल लेवल पर कौन से मसायल ? यहां अहम चुनावी मुद्दे हैं ?..