Rajouri Day : राजौरी में इंडियन आर्मी के जवानों ने मनाया राजौरी डे !
Rajouri Day Celebration : इंडियन आर्मी ने मनाया राजौरी डे. शहीद जवानों को किया गया याद. पाकिस्तान से लड़ाई में हुए थे शहीद. शहीदों को पेश की श्रद्धांजलि.
Latest Photos
Jammu and Kashmir : भारतीय सेना ने शनिवार को जम्मू कश्मीर में राजौरी डे मनाया. इस मौक़े पर आर्मी की ओर से शहर में एक प्रोग्राम का भी आयोजन किया गया . गौरतलब है कि हर साल 13 अप्रैल को राजौरी दिवस मनाया जाता है .
आपको बता दें कि 13 अप्रैल 1948 के दिन हिंदुस्तानी फौज ने पाकिस्तानी घुसपैठियों को घाटी से खदेड़ दिया था. बताया जाता है, इन पाकिस्तानी घुसपैठियों ने जम्मू-कश्मीर के बहुत से हिस्सों पर कब्जा कर लिया था. इनमें से एक राजौरी ज़िला भी था.
पाकिस्तानी घुसपैठियों ने शहर के ज़्यादातर हिस्से पर भी कब्ज़ा कर लिया था. कई दिनों तक चली लड़ाई के बाद, भारतीय सेना के जवानों ने पाकिस्तानी घुसपैठियों को पीछे धकेल दिया और उनके कब्ज़े वाले इलाक़े पर दोबारा कब्ज़ा कर लिया .
बता दें, इस लड़ाई में, भारतीय सेना के कई जवान शहीद हुए थे. इसके साथ ही, राजौरी के उन सैकड़ों लोगों ने भी इस जंग में दम तोड़ा. जो पाकिस्तानी घुसपैठियों के खिलाफ, भारतीय सेना के जवानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े थे .
गौरतलब है कि हर साल बैसाखी पर, 13 अप्रैल को राजौरी दिवस मनाया जाता है और शहीदों को याद किया जाता है . ऐसे में, राजौरी डे के मौक़े पर, शहीदों की याद में आज एक प्रोग्राम का आयोजन किया गया. जिसमें डिप्टी कमिश्नर राजौरी समेत सेना के सीनियर अधिकारी, पुलिस अफ़सरान और ज़िला इंतेज़ामिया के अफ़सरान ने राजौरी के शहीदों को श्रद्धांजलि पेश की...