Poonch Bus Accident : शिवखोड़ी गुफा के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बस खाई में गिरी...
Bus Falls into Gorge : जम्मू पुंछ हाईवे 144-ए पर दर्दनाक सड़क हादसा. गहरी खाई में गिरी मुसाफिर बस. 21 लोगों की मौत , 40 से ज्यादा जख्मी. अखनूर के टूंगी मोड़ इलाके पर पेश आया हादसा. बस में 60 से ज्यादा लोग थे सवार. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर के पुंछ में हाईवे -144 A पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में 21 लोगों की मौत हो गई. जबकि 40 से ज्यादा मुसाफिर जख्मी बताए जा रहे हैं.
ये हादसा अखनूर के टूंगी मोड़ के करीब उस वक्त पेश आया जब मुसाफिरों से भरी एक बस गहरी खाई में जा गिरी. गंभीर रूप से जख्मी बीस मुसाफिरों को प्राथमिक चिकित्सा के बाद, जम्मू के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.
वहीं, हादसे की जगह पर इंडियन आर्मी, पुलिस और बड़ी तादाद में स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यूपी के रजिस्ट्रेशन नंबर वाली ये बस जम्मू से शिवखोड़ी जा रही थी.
सफर के दौरान, बस में तकरीबन 60 से ज्यादा मुसाफिर सवार थे . ये सभी राजौरी जिले में स्थित शिवखोड़ी गुफा का दर्शन करने जा रहे थे.