Pulwama Public Protest : बिजली कटौती से परेशान है प्रीचू इलाके की जनता, पुलावामा में बिजली विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन...
Protest Against KPDCD : पुलवामा के प्रीचू इलाक़े में बिजली कटौती की परेशानी. इलाके की जनता ने लगाया बिजली महकमे पर अनदेखी का इल्ज़ाम. पावर सप्लाई शिफ्ट करने से लोग नाराज़. ज़्यादा वक्त इलाक़े में नहीं आती है बिजली. मामले में लोगों की डिप्टी कमिश्नर से अपील.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : पुलवामा के प्रीचू इलाक़े के लोगों ने Kashmir Power Development Corporation department के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन किया . दरअसल, प्रीचू इलाक़े के लोग बिजली सप्लाई को पुलवामा के मेन ग्रिड स्टेशन से पिंगलेना ग्रिड स्टेशन में शिफ्ट करने से नाराज़ हैं .
इलाके के लोगों की शिकायत है कि इस इलाक़े में लोग बिजली की कटौती से बेहद परेशान हैं, जबकि जिले के अन्य इलाक़ों में सही ढंग से बिजली पहुंच रही है . उन्होंने कहा कि पावर सप्लाई शिफ्ट होने से इलाक़े में बिजली की परेशानी बढ़ गई है .
स्थानीय लोगों ने बिजली डिपार्टमेंट पर अनदेखी का भी इल्ज़ाम लगाया है. लोगों का कहना है कि बार बार शिकायत के बाद भी उनकी परेशानी को दूर करने के लिए कुछ नहीं किया जा रहा है . वहीं, अब लोगों नेजिले के डिप्टी कमिश्नर से इस मामले में मदाख़लत की अपील की है.