River Rafting Trial : पुंछ में भी होगी एडवेंचर स्पोर्ट्स की शुरूआत, पुलस्त नदी में राफ्टिंग का ट्रायल शुरू!
Poonch River Rafting : अब जम्मू-कश्मीर के लोगों को ऋषिकेश और मनाली जाने की जरूरत नहीं है, बल्कि पुंछ के पुलस्त नदी में जाकर ही वो राफ्टिंग का मज़ा ले सकते हैं.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : घूमना आखिर किसे पसंद नहीं होता है? कुछ लोगों को देश-विदेश में घूमने के साथ-साथ एडवेंचर एक्टिविटी करना भी बेहद पसंद होता है. लोग बोरियत को दूर कर जिंदगी में रोमांच भरने के लिए कुछ एडवेंचर एक्टिविटी का सहारा लेते हैं. ऐसे में अगर राफ्टिंग का लुत्फ उठाना है तो अब जम्मू-कश्मीर के लोगों को ऋषिकेश और मनाली जाने की जरूरत नहीं है, बल्कि पुंछ के पुलस्त नदी में जाकर ही वो राफ्टिंग का मज़ा ले सकते हैं.
पुंछ के DDC ने पुलस्त नदी में राफ्टिंग एक्सपीडिशन के ट्रायल एक्सपीडिशन का उद्घाटन किया है. इससे पहले पुंछ की तारीख़ में पहली बार सूरन नदी पर राफ्टिंग का सफल कामयाब ट्रायल किया गया था. जिसके बाद टूरिज्म को काफी बढ़ावा मिला...