Taxi Union Protest : मेंढर में टैक्सी यूनियन ने ARTO पुंछ के खिलाफ किया प्रदर्शन !

Mendhar Taxi Union Protest : टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष कफील खान का कहना है कि मेंढर में लोगों को लाने ले जाने के लिए पहले से ही सूमों गाड़ियां मौजूद हैं. ऐसे में, कैंटर बसों को इस रूट पर चलाया जाना न काबिल-ए-बर्दाशत है. इसके लिए हम RTO ऑफिस पुंछ और RTO ऑफिस मेंढर की निंदा करते हैं.

Taxi Union Protest : मेंढर में टैक्सी यूनियन ने ARTO पुंछ के खिलाफ किया प्रदर्शन !
Stop

Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर में पुंछ जिले की मेंढर सब-डिवीजन में बुधवार को टैक्सी यूनियन ने ARTO दफ्तर के खिलाफ बस अड्डे में प्रदर्शन किया. टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष कफील खान की अध्यक्षता में यह प्रदर्शन हुआ, जिसमें अन्य टैक्सी ड्राइवर भी शामिल हुए. 

प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि मेंढर से पुंछ रूट पर बिना परमिट बसें चलाई जा रही हैं. उनका कहना है कि सफर करने वाले यात्रियों का कहना है कि ड्राइवर नशा कर के वाहन चलते हैं. जबकि सभी सूमो चालकों के पास वैध परमिट हैं. बस सर्विस शुरू होने से सूमो ड्राइवरों की आमदनी पर असर पड़ा है. 

जिसके बाद, प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से इन बसों की जांच कर, उन्हें बंद करवाने की अपील की और साथ ही, इस मुद्दे पर लिखित शिकायत दर्ज कराने की बात कही.

टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष कफील खान का कहना है कि मेंढर में लोगों को लाने ले जाने के लिए पहले से ही सूमों गाड़ियां मौजूद हैं. ऐसे में, कैंटर बसों को इस रूट पर चलाया जाना न काबिल-ए-बर्दाशत है. इसके लिए हम  RTO ऑफिस पुंछ और RTO ऑफिस मेंढर की निंदा करते हैं. 

यूनियन के अध्यक्ष ने कहा कि "मेंढर से पुंछ रूट पर बिना परमिट चलाई जा रही बसों के खिलाफ Resolution letter लिखा है. जिसे हम SDM और SDPO, मेंढर तथा मेंढर के SHO तक पहुंचाएंगे. हम अधिकारियों को बताएंगे की ये गाड़ियां बिना किसी परमिट और परमीशन के यहां चल रही हैं."

उन्होंने आगे कहा, "अगर प्रशासन को यह केंटर बसें इस रूट पर चलानी थी तो पहले से ही इस रूट पर चलने वाले सूमो ड्राइवरों को इसका परमिट क्यों दिया है ? इन गरीब लड़कों को लाइसेंस नहीं देना चाहिए था."

बस सर्विस पर इल्जाम

यूनियन के अध्यक्ष कफील खान ने मेंढर-पुंछ रूट पर चलने वाली बस सर्विस पर भी इल्जाम लगाया है. कफील का कहना है कि "इन बस वालों के साथ एक मसला है. इनके साथ 6-6 कंडक्टर्स चलते हैं. जोकि कई बार नशे में होते हैं तो कुछ ने दारू पी होती है."

जावेद राणा का भी लिया नाम

टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष कफील आगे कहते हैं कि "दो दिन पहले सुरनकोट में एक ड्राइवर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि मेंढर के विधायक जावेद राणा ने मेंढर-पुंछ रूट पर बस चलाने का काम किया है. लेकिन टैक्सी यूनियन का मानना है कि इस रूट पर जावेद राणा द्वारा कोई भी बस नहीं चलाई गई है."

इसके साथ ही, कफील खान ने कहा कि "अगर कोई मेरे ट्रांसपोर्टर्स को परेशान करेगा तो यह बर्दाशत नहीं किया जाएगा. हम इसके खिलाफ आवाज उठाएंगे..."

Latest news

Powered by Tomorrow.io