Poonch Road Accident : पुंछ के मेंढर में भयानक सड़क हादसा, रास्ते में पलटा टाटा मोबाइल और 1 महिला की मौत !
Tata Mobile Accident : हादसे के बाद, टाटा मोबाइल का ड्राइवर (Driver) फरार हो गया. इसके साथ ही, हादसे को लेकर मेंढर पुलिस थाने में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले की मेंढर सब डिविजन में बुधवार को एक टाटा मोबाइल वाहन हादसे का शिकार हो गया. इस दौरान, वाहन में सवार चार महिलाओं में से एक की मौके पर मौत हो गई. अन्य 3 महिलाएं गंभीर रूप से घायल हैं.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एक टाटा मोबाइल (Reg. PB03BK5126) बलनोई से सागरा की और जा रही थी. जोकि बीच सफर में ही सड़क पर पलट गई. वहीं, मौके पर मौजूद, स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. जिसके बाद, घायलों को मेंढर के उप जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने एक महिला को मृत घोषित कर दिया, जबकि तीन का इलाज जारी है.
गौरतलब है कि हादसे के बाद, टाटा मोबाइल का ड्राइवर (Driver) फरार हो गया. इसके साथ ही, हादसे को लेकर मेंढर पुलिस थाने में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया.
इसके अलावा, मृतक की पहचान कर ली गई है. मृतक का नाम- लाल जान W/o मुंशी जमाल दीन, जोकि बलनोई की रहने वाली हैं. वहीं, शनाज अख्तर, सहिला कौसर और मेहनाज अख्तर का इलाज जारी है.