Landmine Found : LOC पर बरामद हुआ लैंडमाइन, मौके पर पहुंची बम स्क्वाड की टीम...
IED Found near LoC : सेना के गश्ती दल ने IED बरामद कर बम निरोधक दस्ते (BDS) को सूचित किया. सूत्रों के अनुसार, यह लैंडमाइन बारिश के कारण अपने स्थान से हटकर रास्ते में आ गई थी.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : भारतीय सेना के जवानों ने शुक्रवार दोपहर, पुंछ जिले के मनकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LOC) के पास एक बड़ी दुर्घटना को टाल दिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बालाकोट से सोना गली तक LOC क्षेत्र में तैनात भारतीय सेना के एक गश्ती दल ने पत्तरी गली क्षेत्र में बाड़ (फेंस) पर गिरे हुए एक लैंडमाइन का पता लगाया.
बता दें कि गश्ती दल ने तुरंत इलाके की घेराबंदी कर बम निरोधक दस्ते (BDS) को सूचित किया. सूत्रों के अनुसार, यह लैंडमाइन बारिश के कारण अपने स्थान से हटकर रास्ते में आ गई थी. जिसपर, सेना ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इलाके को सुरक्षित कर दिया.
वहीं, सेना द्वारा लैंडमाइन को नष्ट करने की प्रक्रिया जारी है. सेना की इस सतर्कता से एक बड़ी दुर्घटना टल गई है, जिससे क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनी हुई है.