Poor Road Condition : पुंछ और मेंढर को जोड़ने वाली सड़की की खस्ताहाली से जनता परेशान !
Poonch - Mendhar Road : एक लंबे अरसे से बदहाल है पुंछ - मेंढर सड़क . जिससे न सिर्फ़ स्थानीय लोगों बल्कि यहां आने वाले टूरिस्ट्स को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. ड्राइवरों का कहना है कि बार बार शिकायत के बाद भी इंतज़ामिया की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है .
Latest Photos


Jammu and Kashmir: पुंछ की मेंढर से सुरनकोट तक जाने वाली सड़क की ख़स्ता हालत ने गुरसाई और हरनी गांव के लोगों और ख़ासकर पब्लिक ट्रांस्पोर्ट ड्राइवरों की परेशानी बढ़ा रखी हैं.
दरअसल, यह सड़क लंबे अरसे से बदहाल है. जिससे न सिर्फ़ स्थानीय लोगों बल्कि यहां आने वाले टूरिस्ट्स को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. ड्राइवरों का कहना है कि बार बार शिकायत के बाद भी इंतज़ामिया की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है .
स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क की हालत इतनी ख़राब है कि यहां जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं. जिससे गाड़ियों को काफी नुक़सान पहुंचता है. वहीं, बरसात के मौसम में पूरी सड़क नाले में तब्दील हो जाती है. ऐसे में, ड्राइवरों ने इंतज़ामिया से जल्द से जल्द इस सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है, ताकि लोगों की परेशानियां कम हो सकें ..