Breaking News : पुंछ में मिला जिंदा पाकिस्तानी मोर्टार शेल, सुरक्षाबलों ने की कार्रवाई !
Pakistani Mortar Shell : मेंढर के उछाड़ इलाके में एक स्थानीय निवासी के खेत में 51 MM पाकिस्तानी मोर्टार शेल मिला. शख्स ने फौरन नजदीकी पुलिस थाने को इसकी सूचना दी. जिसके बाद, सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में मेंढर सब डिविजन के उछाड इलाके में एक जंग लगा, जिंदा मोर्टार शेल बरामद हुआ है. जिससे इलाके में हड़कंप मच गया.
सूत्रों से मिली जानकारी मुताबिक, उछाड़ इलाके में एक स्थानीय निवासी के खेत में 51 MM पाकिस्तानी मोर्टार शेल मिला. शख्स ने फौरन नजदीकी पुलिस थाने को इसकी सूचना दी.
मोर्टार शेल की खबर मिलने के बाद, पुलिस और भारतीय सेना की टीम मौके पर पहुंचती है. सुरक्षाबल इलाके की घेराबंदी करते हैं. बाद में, बम निरोधक दस्ते द्वारा इस मोर्टार शेल को एक सुरक्षित स्थान पर निष्क्रिय कर दिया गया.