Nursing Cadre Course : मेंढर में छात्राओं के लिए सेना ने शुरू किया नर्सिंग कैडर कोर्स !
Indian Army : मेंढ़र डिग्री कॉलेज में आर्मी की ओर से एक प्रोग्राम का आयोजन किया गया. जिसमें, सेना के ब्रिगेड कमांडर और दीगर आला अफसरान के साथ कॉलेज के कई सीनियर अफसर मौजूद थे.
Latest Photos
Jammu and Kashmir : पुंछ जिले की मेंढर सब डिविजन में आर्मी की तरफ से गर्ल्स स्टूडेन्ट्स के लिए नर्सिंग कैडर कोर्स शुरु किया गया. जिसमें, सरकारी डिग्री कॉलेज की स्टूडेन्टस् ने प्रार्टिसिपेट किया.
बता दें कि मेंढ़र डिग्री कॉलेज में आर्मी की ओर से एक प्रोग्राम का आयोजन किया गया. जिसमें, सेना के ब्रिगेड कमांडर और दीगर आला अफसरान के साथ कॉलेज के कई सीनियर अफसर मौजूद थे.
आर्मी के डॉक्टर ने इस ट्रेनिंग कोर्स की जानकारी देते हुए बताया कि कैसे इस कोर्स को करने के बाद से गर्ल्स स्टूडेन्टस खुद मुख्तार बन सकती है. आर्मी की इस पहल के लिए स्टूडेन्ट्स ने शुक्रिया अदा किया. ये ट्रेनिंग 1 महीने तक चलेगी जिस के बाद सर्टिफिकेट दिए जाएंगे और जिन का सिलेक्शन होगा उन्हें आर्मी की तरफ से आगे भेजा जाएगा.