Free Medical Camp : पुंछ के सुरनकोट इंडियन आर्मी ने किया लोगों का मुफ्त इलाज़ !
Indian Army : पहाड़ी इलाक़ों में रहने वाले लोगों के लिए हेल्थ फैसिलिटीज़ फराहम करना सिक्योरिटी फोर्सेज़ की एक बहोत बड़ी ज़िम्मेदारी रहती है. जिसके तहत आज पुंछ के सुरंकोट इलाक़े के लासना गांव में इंडियन आर्मी की तरफ से मुफ्त मेडिकल लगाया गया.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : पहाड़ी इलाक़ों में रहने वाले लोगों के लिए हेल्थ फैसिलिटीज़ फराहम करना सिक्योरिटी फोर्सेज़ की एक बहोत बड़ी ज़िम्मेदारी रहती है. जिसके तहत आज पुंछ के सुरंकोट इलाक़े के लासना गांव में इंडियन आर्मी की तरफ से मुफ्त मेडिकल लगाया गया.
आर्मी द्वारा मेडिकल कैम्प लगाने का मकसद बरसाती मौसम में अपने हेल्थ का कैसे ध्यान रखने पर था. कैम्प में इंडियन आर्मी के सीनियर डॉक्टरों ने गांव वालों का हेल्थ चेकअप किया और उन्हें ज़रूरत के हिसाब से मुफ्त दवाएं दी.
वहीं, स्थानीय लोगों ने इंडियन आर्मी के इस पहल की सहारना की और भविष्य में भी ऐसे कैम्प लगाने की उम्मीद ज़ाहिर की.