Athletics Competition : पुंछ में आर्मी की ओर से नौजवनों के लिए एथलीट कॉम्पटीशन !
Indian Army : इस कॉम्पटीशन में सैकड़ों की तादाद में नौजवानों ने हिस्सा लिया. इस प्रोग्राम का मकसद सरहदी इलाक़ों के नौजवानों को एक मंच मुहैया करना है. ताकि वे अपनी खेल का मुज़ाहिरा कर सकें. नौजवानों ने इस कॉम्पटीशन का इंडियन आर्मी का दिल से शुक्रिया अदा किया.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : पुंछ ज़िले क मेंढर सब डिविजन में दूर-दराज के देही इलाक़ों के नौजवानों और स्कूली स्टूडेंट्स के लिए इंडियन आर्मी की तरफ से एथलीट कॉम्पटीशन का उद्घाटन किया गया.
इस कॉम्पटीशन में सैकड़ों की तादाद में नौजवानों ने हिस्सा लिया. इस प्रोग्राम का मकसद सरहदी इलाक़ों के नौजवानों को एक मंच मुहैया करना है. ताकि वे अपनी खेल का मुज़ाहिरा कर सकें. नौजवानों ने इस कॉम्पटीशन का इंडियन आर्मी का दिल से शुक्रिया अदा किया.