Breaking News : पुंछ के मानकोट सेक्टर में मिली बारूदी सुरंग, सेना के जवानों ने ढूंढे तीन लैंड माइन्स !
Land Mines in Poonch : सेना की गश्ती टुकड़ी ने LoC border के पास M16 लैंडमाइन को चिन्हित किया. बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा. बम निरोधक दस्ते ने तीनो लैंड माइन को हटा कर सुरक्षित जगह पर पहुंचा दिया.
Latest Photos
Jammu and Kashmir : पुंछ की मेंढर सब डिविजन में तीन लैंड माइन (बारूदी सुरंगें) बरामद हुई हैं. दरअसल, भारतीय सेना ने शनिवार को मानकोट सेक्टर के बॉर्डर इलाके- बलनोई में गश्त के दौरान इन लैंडमाइन्स को बरामद किया.
सूत्रों से मिली जानकारी मुताबिक, सेना की गश्ती टुकड़ी ने LoC border के पास M16 लैंडमाइन को चिन्हित किया.
जिसके बाद, सुरक्षाबल ने लैंड माइन मिलने की सूचना को फौरन सेना के अधिकारियों तक पहुंचाया. जिसके बाद, बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा. बम निरोधक दस्ते ने तीनो लैंड माइन को हटा कर सुरक्षित जगह पर पहुंचा दिया.
वहीं, पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अभी तक इन माइन्स से किसी भी किसान या अन्य व्यक्ति के नुकसान की कोई खबर नहीं है. सूत्रों के अनुसार, इन लैंडमाइन्स के यहां पहुंचने और लगाए जान पर भारतीय सेना की ओर से इस मामले में जांच की जा रही है. हालांकि, अधिकारियों ने कहा कि जल्द ही इन लैंडमाइन्स को निष्क्रिय कर दिया जाएगा.