Breaking News : पुंछ में बॉर्डर पार कर रहे पाकिस्तानी को सेना पकड़ा !
Pakistani Arrested Near LoC : पकड़े गये शख्स की पहचान मुनीर हुसैन के नाम से हुई, जो की POK बट्टल का रहने वाला है. वहीं, सेना मुनीर से पूछताछ कर रही है...
Latest Photos


Jammu and Kashmir : पुंछ में loc से दाखिल हो रहे एक पाकिस्तानी शख्स को सेना ने धर दबोचा. बता दें, ये पूरा मामला जिले की मेंढर सब डिविजन के कृष्णा घाटी सेक्टर का है. जहां भारत पाक सीमा के पास से भारतीय सेना के जवानों ने बार्डर पार कर आ रहे पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा है.
गौरतलब है कि पकड़े गये शख्स की पहचान मुनीर हुसैन के नाम से हुई, जो की POK बट्टल का रहने वाला है. वहीं, सेना मुनीर से पूछताछ कर रही है...