Grenade in Hospital : पुंछ के ज़िला अस्पताल में मिला ग्रेनेड, सुरक्षाबलों ने चलाया सर्च ऑपरेशन !
Grenade Found on Housing Complex : पुंछ में ज़िला अस्पताल के हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में बीती रात संदिग्ध तौर पर ग्रेनेड मिला. जिसके बाद, SOG ने तलाशी अभियान चलाया. बताया जा रहा है कि ज़िला अस्पताल के अफ़सरान के क्वार्टर्स और छतों पर तलाशी अभियान चलाया गया.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर के पुंछ में ज़िला अस्पताल के हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में बीती रात संदिग्ध तौर पर ग्रेनेड मिला. जिसके बाद, SOG ने तलाशी अभियान चलाया. बताया जा रहा है कि ज़िला अस्पताल के अफ़सरान के क्वार्टर्स और छतों पर तलाशी अभियान चलाया गया.
दरअसल कैंपस में रहने वाले कुछ बच्चे छत पर खेल रहे थे. तभी उनको कोई भारी चीज़ दिखी. बच्चों के माता पिता ने पुलिस को इसकी इत्तलाह दी. पुलिस ने सावधानी बरतते हुए ग्रेनेड को बरामद कर लिया और आसपास के इलाके की तलाशी ली.