Cylinder Blast : खाना बनाते वक्त घर में फटा गैस सिलेंडर, पति पत्नी जख्मी !
Mendhar Cylinder Blast : पुंछ जिले की मेंढर सब डिवीजन के दूर दराज़ इलाक़े कालाबन में गैस सिलेंडर विस्फोट में एक पति पत्नी बुरी तरह से ज़ख़्मी हो गए.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : पुंछ जिले की मेंढर सब डिवीजन के दूर दराज़ इलाक़े कालाबन में गैस सिलेंडर विस्फोट में एक पति पत्नी बुरी तरह से ज़ख़्मी हो गए.
हादसे के बाद, स्थानीय लोगों द्वारा ज़ख़्मियों को उप ज़िला अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज देने के बाद उन्हें GMC राजौरी के लिए रेफर कर दिया गया.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, खाना बनाते वक्त अचानक सिलेंडर में आग लग गई और धमाका हो गया . आस पास के लोगों ने फौरी तौर ज़ख़्मी को अस्पताल पहुंचाया .
वहीं, ब्लॉक मेडिकल अधिकारी मेंढर डॉक्टर अशफाक अहमद का कहना है की दोनों की हालत नाज़ुक बनी हुई है ..