Poonch Forest Fire : मेंढर के जंगलों में लगी आग हो रही विकराल, दमकल और वन विभाग ऑपरेशन में जुटा...
Forest Fire Near LoC : भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा के साथ साथ भातादुरियां के जंगलों में आग बेकाबू होती नजर आ रही है. वहीं, जिला प्रशासन, भारतीय सेना, पुलिस, वन विभाग समेत दमकल विभाग लगातार आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहा है.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : पुंछ जिले की मेंढर सब डिविजन में बॉर्डर पर मौजूद जंगलों में लगी आग बढ़ती जा रही है. जिसके चलते, जंगल के पेड़ पौधे और वनस्पति को खासा नुकसान झेलना पड़ा है.
गौरतलब है कि बीते के हफ्ते से पुंछ जिले के बॉर्डर इलाकों के जंगल में लगी आग की खबरें सामने आ रही हैं.
आपको बता दें कि भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा के साथ साथ भातादुरियां के जंगलों में आग बेकाबू होती नजर आ रही है. वहीं, जिला प्रशासन, भारतीय सेना, पुलिस, वन विभाग समेत दमकल विभाग लगातार आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहा है.
हालांकि, जंगल में आग लगाने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन आग के कारण जंगल की वन संपति को बेहद नुकसान पहुंचा है.