Pakistani Drone : पुंछ में नियंत्रण रेखा के पास दिखा संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन, BSF ने की फायरिंग !
Indian Army : जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास देखा गया यह ड्रोन, पाकिस्तानी की ओर से आया था. नियंत्रण रेखा (LoC) के पास एक संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराने के लिए कई राउंड फायरिंग की.
Latest Photos
Jammu and Kashmir : सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने मंगलवार रात, पुंछ में एक संदिग्ध ड्रोन पर कई राउंड फायरिंग की. सूत्रों के मुताबिक, जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास देखा गया यह ड्रोन, पाकिस्तानी की ओर से आया था. नियंत्रण रेखा (LoC) के पास एक संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराने के लिए कई राउंड फायरिंग की. अधिकारियों के मुताबिक ने बुधवार को यह जानकारी दी।
वहीं, बुधवार को अधिकारियों ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार रात तकरीबन 11.30 बजे, पुंछ के खानेतर गैरीसन में मौजूद सुरक्षा गार्ड्स ने सीमा पार से ड्रोन की गतिविधि देखी. जिसके बाद, जवानों ने ड्रोन को गिराने के लिए उस पर तीन दर्जन से अधिक राउंड फायरिंग की.
अधिकारियों ने बताया कि ड्रोन को लेकर, फिलहाल पूरे इलाके में अलर्ट जारी कर दिया गया है. इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. इसके अलावा, ड्रोन की तलाशी के लिए, बुधवार सुबह एक सर्च ऑपरेशन भी चलाया गया.
बीते दिनों, घाटी में नशे पर कंट्रोल करने और ड्रोन्स की गतिविधि बढ़ते देख, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक घोषणा की थी. पुलिस ने सीमा पार से हथियार और नशीले पदार्थ गिराने के मकसद से उड़ाए गए, ड्रोन के बारे में सूचना देने वाले को 3 लाख रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की थी. पुलिस प्रशासन को उम्मीद है कि इससे नशीले पदार्थ बरामद किए जा सकते हैं.