Poonch Road Accident : नमाज़ अदा कर घर लौट रहे नौजवान की हादसे में मौत !
Young Dies Falling from Truck : नौजवान ईद की नमाज अदा कर वापस अपने घर लौट रहा था. इस दौरान, रास्ते में उस ने एक टिपर वाहन से लिफ्ट ली. बाद में, छजल गांव के पास रास्ते में वह वाहन के ऊपर से नीचे गिरा और उस की मौत हो गई.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले की मेंढर तहसील में आज एक दर्दनाक हादसे में 17 वर्षीय नौजवान की मौत हो गई.
बता दें कि यह नौजवान ईद की नमाज अदा कर वापस अपने घर लौट रहा था. इस दौरान, रास्ते में उस ने एक टिपर वाहन से लिफ्ट ली. बाद में, छजल गांव के पास रास्ते में वह वाहन के ऊपर से नीचे गिरा और उस की मौत हो गई.
Namaz padh kar laut rahe ladke ki maut#jammukashmirnews #poonch #kashmir pic.twitter.com/jW186hTQZh
— Kesar TV (@KesarTv) June 17, 2024
गौरतलब है कि रास्ते में मौजूद लोगों ने नौजवान के शव को मेंढर के उप जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसका पोस्टमार्टम कर, शव को परिजनों के हवाले कर दिया.