Reserve Seats : विधानसभा चुनाव में SC-ST वोटर्स पर सियासी पार्टियों की नजर, कहां कितना वोट शेयर !

Jammu Kashmir Assembly Intakhab 2024 : जम्मू कश्मीर में अगली सरकार किसकी बनेगी इस हवाले से SC - ST के लिए रिजर्व 16 असेंबली हल्के के अलावा, SC और ST की मेजॉरिटी वाली 24 असेंबली सीटों के वोटर्स निर्णायक भूमिका अदा कर सकते हैं. इनमें से ज्यादा सीटें जम्मू रीजन की है. जम्मू, सांबा, कठुआ और उधमपुर में इनकी तादाद 20 से 25 फीसद हैं, जबकि रिजर्व सीटों पर इनकी तादाद तकरीबन पचास फीसदी है. खास बात यह है कि बीजेपी ने SC सीट से भी मुस्लिम उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. इन इलाकों में गुज्जर बकरवार के अलावा पहाड़ी समाज के वोटर्स की तादाद फैसलाकुन साबित

Reserve Seats : विधानसभा चुनाव में SC-ST वोटर्स पर सियासी पार्टियों की नजर, कहां कितना वोट शेयर !
Stop

Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर में अगली सरकार किसकी बनेगी इस हवाले से SC - ST के लिए रिजर्व 16 असेंबली हल्के के अलावा, SC और  ST की मेजॉरिटी वाली  24 असेंबली सीटों के वोटर्स निर्णायक भूमिका अदा कर सकते हैं. इनमें से ज्यादा सीटें जम्मू रीजन की है. जम्मू, सांबा, कठुआ और उधमपुर में इनकी तादाद 20 से 25 फीसद हैं, जबकि रिजर्व सीटों पर इनकी तादाद तकरीबन पचास फीसदी है. खास बात यह है कि बीजेपी ने SC सीट से भी मुस्लिम उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. इन इलाकों में गुज्जर बकरवार के अलावा पहाड़ी समाज के वोटर्स की तादाद फैसलाकुन साबित हो सकती है.

मेंढर की रिजर्व सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस को टक्कर देने के लिए बीजेपी ने मुर्तजा खान पहाड़ी को मैदान में उतारा है. परिसीमन के बाद जम्मू कश्मीर की जिन 16 सीट को रिजर्व किया गया है. उनमें 7 SC और 9 ST उम्मीदवारों के लिए रिजर्व हैं. बीजेपी ने इनमें से 4 SC और 6 ST असेंबली सीटों पर अपने उम्मीदवारों का एलान कर दिया है. 

गौरतलब है कि ST तब्के के लिए रिजर्व इन सभी सीटों पर बीजेपी ने मुस्लिम उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं. और उससे भी ज्यादा दिलचस्प बात ये है कि इन रिजर्व सीटों पर जिन्हें उम्मीदवार बनाया गया, उसे लेकर लोकल लेवल पर पार्टी में कोई मतभेद नहीं हैं. बीजेपी ने एसटी तब्के के लिए रिजर्व सीटों में, कोकरनाग से चौधरी रौशन हुसैन गुज्जर, गुलाबगढ़ से मोहम्मद अकरम चौधरी, बुद्धल से चौधरी जुल्फिकार अली, थन्नामंडी से मोहम्मद इकबाल मलिक, सुरनकोट से मुश्ताक अहमद और मेंढर से मुर्तजा खान पहाड़ी को टिकट दिया गया है .

मेंढर असेंबली हल्के से बीजेपी ने मुर्तजा खान पहाड़ी को टिकट दिया है. उन्हे उम्मीदवार बनाए जाने पर पार्टी कार्यकर्ता और पहाड़ी समाज दोनों काफी खुश हैं. टिकट मिलने के बाद जब वो मेंढर पहुंचे तो उनका जोरदार स्वागत किया गया. मेंढर के दाखिली गेट पर सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने मुर्तजा खान का पूरे जोश के साथ स्वागत किया. इस सीट पर मुर्तजा खान का मुकाबला नेशनल कॉन्फ्रेंस के जावेद राणा से होगा जो 2014 में यहां से जीते थे. मुर्तजा खान पहाड़ी को उम्मीद है कि ST का दर्जा मिलने के बाद पहाड़ी समाज बीजेपी की हिमायत करेगा...

दूसरी तरफ SC तबके के लिए रिजर्व जिन चार सीटों पर उम्मीदवारों का एलान किया गया है. वहीं सूरतेहाल काफी मुख्तलिफ है. रामनगर और अखनूर की सीट पर उम्मीदवारों को लेकर बहुत से कार्यकर्ताओं में काफी नाराजगी पाई जाती है. रामनगर से पार्टी ने सुनील भारद्वाज, अखनूर से मोहन लाल भगत, रामगढ़ से देविंदर कुमार मणियाल और सुचेतगढ़ से धारू राम भगत को टिकट दिया है. 

साल 2024 के लोकसभा चुनाव में इन असेंबली सेगमेंट में 7 सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस, 6 सीट पर बीजेपी, 2 सीट पर कांग्रेस और एक सीट पर अवामी इत्तेहाद पार्टी के उम्मीदवार आगे रहे थे. जम्मू कश्मीर की सात ऐसी रिजर्व सीट हैं, जिन पर SC - ST वोटर की तादाद पचास फीसद से ज्यादा हैं. उनमें, रामनगर में कुल 96779 वोटर्स हैं. जबकि कठुआ में 108666, रामगढ़ में 88597, बिश्नाह में 119782, सुचेतगढ़ में 112819, मड़ में 93300 और अखनूर में कुल 95265 वोटर्स हैं. इन सीटों पर SC - ST का वोट उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेगा. 

इसके अलावा, जम्मू, सांबा, कठुआ और उधमपुर जिले के 17 असेंबली हल्कों में भी SC - ST वोटर्स निर्णायक भूमिका में होंगे. आरएस पोरा, बाहु, जम्मू ईस्ट, जम्मू वेस्ट, जम्मू नार्थ, नगरोटा, छंब, सांबा, विजयपुर, बिलावर, बनी, बसोहली, जसरोटा , हीरानगर, उधमपुर वेस्ट, उधमपुर ईस्ट और चिनैनी में SC - ST वोटर्स की तादाद 20 से 25 फीसद के बीच है. यही वजह है कि इन सीटों पर उम्मीदवार मुन्तखब करने में सियासी जमाअतें काफी दिमाग लगा रही है. लेकिन ये जोड़ तोड़ कारकुनों की नाराजगी का भी सबब बन रही है...

Latest news

Powered by Tomorrow.io