Jammu

image

Tahir Kamran | Aug 10, 2022

Chatpal
1/6

Chatpal

श्रीनगर से लगभग 88 किमी दूरी पर यह प्लेस मौजूद है. दूर-दूर तक पहाड़ और जंगली फूलों से हरा भरा ये प्लेस आपको एक अलग ही सुकून देगा. शहर के शोर और भाग-दौड़ भरी ज़िंदगी से दूर यहां आप पक्षियों के चहकने और नदियों की आवाज़ के साथ गुनगुनाती ये जगह आपके लिए एकदम परफेक्ट है.

Daksum
2/6

Daksum

अगर आप नेचर लवर हैं तो यक़ीनन यह जगह आपके लिए ही है. डक्सुम कश्मीर का एक छिपा हुआ खज़ाना है. यह खज़ाना श्रीनगर से 85 किलोमीटर की दूरी पर है. ये बेपनाह खूबसूरत जगह समुद्र से 2,348 मीटर की ऊँचाई पर मौजूद है. सर्दियों में ये घाटी बर्फ से ढँक जाती है और गर्मियों में हरियाली से लहराती है. ये घाटी ट्रेकिंग के लिए भी परफेक्ट है. डक्सुम को एक अच्छा पिकनिक स्पॉट के तौर पर भी जाना जाता है. यहां पाई जाने वाली ट्राउट फिश अपने लज़ीज़ ज़ायका के लिए मशहूर है.

Warwan Valley
3/6

Warwan Valley

वारवां वैली को सॉल्ट रूट से भी जाना जाता है. पहाड़ों के बीच ये गाँव बेहद ख़ूबसूरत है. यहाँ आकर आपको लगेगा कि यहाँ के लोगों को बाहर की दुनिया से कोई मतलब ही नहीं है. वो अपनी ही जिंदगी में बेहद खुश है. खश हो भी क्यो ना वैली के सफेद झरने, नीले बादल, ठंडी-ठंड़ी हवाएं और लंबे-लंबे हरे भरे पेड़ आपको भी वहां बसने पर मजबूर कर देंगे.

Karnah
4/6

Karnah

कश्मीर के कुपवाड़ा ज़िले में मौजूद करनाह एक बेहतरीन डेस्टिनेशन है. इस वैली में मौजूद कई छोटे-छोटे गांव करनाह वैली की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं. यहा की हिस्ट्री इस जगह को दिलचस्प बनाती है, कहा जाता है कि कई हारे हुए राजाओं ने इस गांव को छिपने के लिए महफूज़ जगह की तरह इस्तेमाल किया था. ये डेस्टिनेशन LOC के पास मौजूद है. 

Verinag
5/6

Verinag

वेरीनाग कश्मीर के ज़िले अनंतनाग में मौजूद है. वेरीनाग को कश्मीर घाटी के मुग़लिया बाग़ों में से एक बाग़ माना जाता है. अनंतनाग से करीब 26 किलोमीटर की दूरी पर वेरीनाग में एक झरना भी है.  इस झरने को खास इसका रंग बनाता है जो कि गहरे नीले रंग का होता है. यहां हर साल कई लोग इस एतिहासिक जगह पर घूमने आते हैं.

Kokernag
6/6

Kokernag

जम्मू-कश्मीर की एक और खूबसूरत जगह कोकेरनाग भी है. यह इलाका बर्फीली पहाड़ों और छोटे-छोटे तालाबों से भरा हुआ है.अगर आप कुदरती नज़ारे के शौकीन है तो ये स्पॉट आपके लिए परफेक्ट है. यहां घूमने का सबसे अच्छा वक़्त जुलाई से अक्टूबर के बीच का है. इन दिनों यहां की ख़ूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं.