Jammu

image

Tahir Kamran | Aug 22, 2022

Nadru Yakhini Dish
1/6

Nadru Yakhini Dish

नदरू यखिनी जम्‍मू कश्‍मीर की एक फेमस डिश है जिसे दही और कमल ककड़ी को मिलाकर बनाया जाता है. इसमें इलायची, तेजपत्ता और अदरक की ख़ास ख़ुशबू होती है जो इसके ज़ायका को चार गुना बढ़ा देती है. 

Goshtaba Dish
2/6

Goshtaba Dish

गोश्तबा जम्मू कश्मीर की एक रिवायती डिश है. कहा जाता हैं कि इसे यहां के राजाओं महाराजाओं के ज़माने से पसंद किया जा रहा है. कश्मीर की शाही डिश में इसकी गिनती की जाती है. गोश्तबा एक नॉनवेज डिश है. जो मटन से बनता है. मटन को बारीक पीसकर छोटे-छोटे बॉल्स बनाए जाते हैं फिर दही की ग्रेवी में मिलाकर तैयार किया जाता है.

Yogurt Lamb Curry
3/6

Yogurt Lamb Curry

अगर आप जम्‍मू-कश्‍मीर गए और योगर्ट लैंब करी ट्राई नहीं किया तो समझ लीजिए कि आपका सफर अधूरा है. इसे बनाने में मालवा के फूल, हरी काली इलायची और प्याज़, पुदीने की सूखी पत्तियां डाली जाती हैं जो इसे और भी लज़ीज़ बनाता है.

Seekh Kebabs Dish
4/6

Seekh Kebabs Dish

सीक कबाब एक नॉन वेज डिश है. वैसे तो ये डिश अब लगभग हर राज्य में मिलती हैं लेकिन कश्मीर के सीक कबाब की तो बात ही अलग है.जो कि मीट को पीसकर तरह-तरह के मसाले डालकर तैयार किया जाता है. उसके बाद इसे सीक पर हाथों से लपेटा जाता है फिर इसे तंदूर या भट्टी पर डालकर सेका जाता है. ये डिश खाने में तो नहीं स्टार्टर के तौर पर ट्राई कर सकते हैं.

Rogan Josh Dish
5/6

Rogan Josh Dish

जम्मू-कश्मीर में रोगन जोश बेहद मश्हूर डिश है. रोगन जोश में लैंब मीट का इस्‍तेमाल किया जाता है और इसमें अलग-अलग मसालों, दही और प्याज़ का इस्‍तेमाल कर तैयार किया जाता है. आप इसे चावल या रोटी के साथ खा सकते हैं.

Haakh Dish
6/6

Haakh Dish

हाक जम्मू-कश्मीर का एक फ़ेमस सूप है. बाहर से आए सैलानी भी इसे बड़े ही चाव से खाते हैं. इस डिश में पालक व लोकल सब्ज़ियों का इस्‍तेमाल किया जाता है.