Budgam Protest : बिजली के बिल में बढ़े दाम से परेशान लोगों ने किया डिसी दफ्तर का घेराव !
Protest Against PDD : बडगाम में बिजली महकमे के ख़िलाफ़ प्रोटेस्ट. डीसी दफ्तर का किया घेराव. बिजली बिल में बढ़ोतरी से लोग परेशान. डीसी से की दखल की अपील. महंगाई का बढ़ रहा है बोझ- प्रदर्शनकारी.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : बांदीपोरा में कुलमुकाम के लोगों ने Power Development Department के ख़िलाफ़ बिजली बिल में बढ़ोतरी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया .
गौरतलब है कि गुरुवार को बड़ी तादाद में लोगों ने डीसी दफ्तर का घेराव किया और पीसफुल तरीके से प्रोटेस्ट किया .
वहीं, प्रदर्शनकारियों का कहना है कि महंगाई के इस दौर में पीडीडी के ज़रिए लगातार बिजली बिल में बढ़ोतरी की जा रही है जिससे उनपर महंगाई का बोझ बढ़ रहा है . उन्होंने डिप्टी कमिश्नर से इस मामले में दखल देने की अपील की है .